Today Khas Khabar आज की ख़बर, हिन्दी न्यूज डिजिटल,: Sirsa: नारकोटिक्स यूनिट को मिली बड़ी कामयाबी, बुलेट सहित नशा तस्कर काबू

रविवार, 19 जनवरी 2025

Sirsa: नारकोटिक्स यूनिट को मिली बड़ी कामयाबी, बुलेट सहित नशा तस्कर काबू

आरोपी युवक की जेब से 30.58 ग्राम चिट्टा बरामद 

सिरसा। प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रहा है। ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने बुलेट बाइक सवार नशा तस्कर को धर-दबोचा। आरोपी के पास से 30.58 ग्राम हैरोईन बरामद हुई है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एच.एन.सी.बी यूनिट सिरसा की एक पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के निर्देशन में एएसआई जयबीर सिंह की टीम महाराणा प्रताप चौक व बस स्टैंड के आस-पास तैनात थी। इसी दौरान सवेरा होटल के पास पेट्रोलिंग टीम ने शक के आधार पर एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी युवक की जेब से 30.58 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुई। प्रवक्ता के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश, निवासी सिरसा के रूप में हुई है। थाना सिविल लाइन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। 

आमजन दें इस नंबर पर नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन 

एच.एस.एन.सी.बी यूनिट सिरसा के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना है तो टोल फ्री नंबर 1933 और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें