Today Khas Khabar आज की ख़बर, हिन्दी न्यूज डिजिटल,: Weather Updates अब नए साल तक झमाझम बरसेंगे बादल! धुंध ढहाएगी कहर

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

Weather Updates अब नए साल तक झमाझम बरसेंगे बादल! धुंध ढहाएगी कहर

किसानों को सलाह : फसलों में सिंचाई रोक दें, बागवानी उपल जाल का करें प्रयोग 



हिसार/सिरसा, टूडे खास खबर। 

मौसम विभाग ने साप्ताहकि बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में किसानों के लिए बेहद खुशी की खबर है कि मौसम में बदलाव के चलते अधिकतर जगहों पर बारिश की संभावना बन रही है। मौसम के मद्देनजर विभाग ने किसानों को अलर्ट किया है कि वे अपनी फसलों की सिंचाई एक बार रोक दें, वहीं बागवानी उत्पादक किसान उपल जाल का प्रयोग करें तो बेहतर होगा।

27-28 दिसंबर को मौसम: 

अधिकांश इलाकों में भारी की संभावना है। 

- छिटपुट जगह पर मध्यम से भारी बारिश  

- कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश

- कई इलाकों में हल्की बारिश


* बादलवाई व धुंध

वहीं 27 व 28 दिसंबर को ज्यादातर इलाकों में घने बादल व इक्का-दुक्का जगह पर घनघोर घटा छाने की संभावना है।  29 व 30 दिसंबर को ज्यादातर इलाकों में धुंध की संभावना है!

* हवा व गरज चमक

27 दिसंबर को हल्की से मध्यम पूर्वी हवा, कई जगह मेघगर्जना व कुछ इलाकों में बिजली का चमकने की संभावित है।  28 से 31 दिसंबर तक शीत लहर चलने की संभावना है। 

- कहीं-कहीं हो सकती है ओलावृष्टि

- दक्षिण पूर्वी हरियाणा के कुछ इलाकों में व उत्तर हरियाणा में कहीं-कहीं 27 व 28 दिसंबर को ओले गिरने की संभावना भी है। किसानों को सलाह दी जाती हैं कि फसलों में सिंचाई रोक दें, बागवानी वाले समृद्ध किसान उपल जाल का इस्तेमाल करें। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें