Today Khas Khabar आज की ख़बर, हिन्दी न्यूज डिजिटल,: विज्ञान प्रदर्शनी: आरोही विद्यालय झिड़ी के छात्र अंशदीप का मॉडल स्मार्ट केयर डिवाइस राज्य स्तर पर रहा द्वितीय

गुरुवार, 30 जनवरी 2025

विज्ञान प्रदर्शनी: आरोही विद्यालय झिड़ी के छात्र अंशदीप का मॉडल स्मार्ट केयर डिवाइस राज्य स्तर पर रहा द्वितीय


राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सिरसा के पांच विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मॉडल्स 
सिरसा, सिद्धू l युवा मन में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और नवीनता की भावना पैदा करने के मकसद से 29 और 30 दिसम्बर को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) हरियाणा गुरुग्राम में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अलग अलग उपविषयों में सिरसा जिला से पांच विद्यार्थियों ने अपने मॉडल्स प्रस्तुत किए । इस प्रदर्शनी में मार्गदर्शक शिक्षक कमल किशोर के मार्गदर्शन में उपविषय  भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता में आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झिड़ी से छात्र अंश्दीप के मॉडल स्मार्ट केयर डिवाइस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

इस वर्ष बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य है - सतत्  भविष्य के लिए विज्ञान और प्रोधोगिकी और उपविषय हैं -  
• भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, 
• परिवहन एवं संचार, 
• प्राकृतिक खेती, 
• आपदा प्रबन्धन, 
• गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच, 
• अपशिष्ट प्रबंधन और 
• संसाधन प्रबंधन l 

राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में इन विद्यार्थियों ने किए मॉडल्स प्रस्तुत -
आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झिड़ी से छात्र अंश्दीप का मॉडल स्मार्ट केयर डिवाइस व् इसी स्कूल की छात्रा काजल का मॉडल स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा की छात्रा परमप्रीत का मॉडल स्मार्ट इरीगेशन सिस्टम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चत्तरगढ़ पट्टी की छात्रा सिमरन का गणित का मॉडल सबसे छोटी दूरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर की छात्रा प्रांचल का मॉडल पराली प्रबन्धन शामिल रहे ।

इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी स्वभाविक जिज्ञासा, नवाचार और अविष्कार शीलता के लिए मंच उपलब्ध करवाना है l विजेता विद्यार्थी को बहुत बहुत बधाई।
- बूटा राम, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा

बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है l ये सिरसा जिला के लिए गर्व की बात है कि अंशदीप के मॉडल ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
- डॉ मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सिरसा l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें