समाजसेवी अमीर चावला ने अपने माता-पिता के नाम पर बनाया है यह ट्रस्ट
20 जनवरी से तीन दिवसीय फ्री आंखों का चैकअप एवं आप्रेशन कैंप
सिरसा : मानव सेवा में समर्पित श्रीराम हंस चैरिटेबल ट्रस्ट दुनिया के रंगों से महरूम हुई जिंदगियों में फिर से खुशियों के रंग भरने की दिशा में लाजवाब प्रयास कर रहा है। पिछले दो दशक में इस ट्रस्ट के प्रयासों से हजारों अंधेरी जिंदगियों को नई रोशनी मिली है, और वो भी बिलकुल मुफ्त। ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष 20 जनवरी को तीन दिवसीय आंखों का मुफ्त चैकअप एवं आप्रेशन कैंप का आयोजन किया जाता है जिसमें सिरसा ही नहीं, दूर-दराज क्षेत्रों से भी लोग पहुंचकर लाभ उठाते हैं। बता दें कि यह ट्रस्ट समय-समय पर गौशालाओं, मंदिर, गुरुद्वारा, शमशान भूमि के सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग किया जाता है। इसके अलावा निर्धन कन्याओं की शादी, गरीब बच्चों के लिए किताबें व जर्सी मुहैया करवाने व जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद को हमेशा अग्रणी रहता है।
![]() |
फाइल फोटो |
इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी अमीर चावला ने बताया कि श्रीराम हंस चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना उन्होंने वर्ष 2005 में अपने माता-पिता के नाम पर बनाया है। इस ट्रस्ट का उद्देश्य समाज हित से जुड़ा है, जिसके चलते जून 2005 में ट्रस्ट की ओर से श्री राम हंस आंखों का अस्पताल निर्माण करवाया गया। तभी से यह अस्पताल लोगों को नेत्र से जुड़ी हर बीमारी का मुफ्त उपचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के विभिन्न गांवों व शहरों से हजारों लोगों को आंखों से जुड़ी हर बीमारी का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। खासकर सफेद मोतिया की बीमारी से पीडि़त लोगों के मुफ्त आप्रेशन किए हैं। यह ट्रस्ट अब तक अलग-अलग क्षेत्रों में 600 कैंप लगा चुका है। यही नहीं, ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर मांग के अनुरुप भी कैंपों का आयोजन किया जाता है जिसमें लोगों को सभी सुविधाएं नि:शुल्क मुहैया करवाई जाती हैं।
फिर तीन दिवसीय कैंप कल से, पद्मश्री गुरविंद्र सिंह करेंगे उद्घाटन
श्रीराम हंस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी 20 जनवरी से तीन दिवसीय नेत्र चैकअप एवं आप्रेशन कैंप का आयोजन कर रहा है। खास बात यह है कि इस कैंप का उद्घाटन भाई कन्हैया आश्रम के मुख्य सेवादार एवं पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित गुरविंद्र ङ्क्षसह करेंगे। अमीर चावला ने बताया कि इस कैंप में दवाई से लेकर आप्रेशन तक हर सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं इस दौरान जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम भी होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें