Today Khas Khabar आज की ख़बर, हिन्दी न्यूज डिजिटल,: मुख्यमंत्री नायब सैनी के स्वागत को तैयार फूलकां, गांव में उत्साह का माहौल

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

मुख्यमंत्री नायब सैनी के स्वागत को तैयार फूलकां, गांव में उत्साह का माहौल

हिंदू सम्राट महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का आज करेंगे अनावरण, जनसभा को भी करेंगे संबोधित 

खराब मौसम के मद्देनजर कार्यक्रम की दोहरी तैयारी 



समाज के पदाधिकारियों से चर्चा करते कार्यक्रम संयोजक वेद फूलां। 



सिरसा, 23 दिसंबर (हरभजन) : हिंदू सम्राट महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को फूलकां में पहुंचेंगे और जनसभा के द्वारा जाट समाज को भाईचारे का संदेश देंगे। इससे पहले सीएम सैनी गांव में नवनिर्मित पार्क में स्थापित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कार्यक्रम को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है। 

उधर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कार्यक्रम संयोजक एवं भाजपा नेता वेद फूलां सोमवार दोपहर को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रैली स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। हालांकि सोमवार सुबह हल्की बारिश के बाद एक बार तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन दोपहर बाद मौसम में काफी बदलाव आया। इस दौरान भाजपा नेता वेद फूलां ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, यदि मौसम में बदलाव भी होता तब भी कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है। 

दर्जनों गांवों के सरपंच फूलकां गौशाला में हुए एकत्रित 

रैलीस्थल में सजावट करते कार्यकर्ता

भारतीय जाट विकास मंच सदस्य डा. राजेंद्र कड़वासरा ने बताया कि मंगलवार को जाट समाज की ओर से फूलकां गांव में एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि के तौर पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी सुबह 10 बजे फूलकां पहुंचने का प्रोग्राम है, जिस दौरान पहले पार्क में स्थापित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण होगा। इसके उपरांत मुख्यमंत्री सैनी जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सीएम फूलकां गौशाला में पहुंचकर गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इससे पहले सोमवार सुबह कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दर्जनों गांवों के सरपंच फूलकां गौशाला में एकत्रित हुए। इस दौरान भाजपा नेता वेद फूलां ने सरपंचों से विचार-विमर्श किया और कार्यक्रम दौरान लोगों के पहुंचने के विषय में आवश्यक डयूटियां भी लगाई। 

म्हारा तो भाग ही खुल ज्यासी

सीएम कार्यक्रम को लेकर गांव के व्योवृद्ध देवीलाल सिहाग ने कहा कि प्रदेश का मुखिया हमारे गांव में पहुंच रहा है, यह बड़े सौभाग्य की बात है। म्हारा तो भाग ही खुल ज्यासी। गांव की तरक्की का द्वार खुल जाएगा। वहीं पूरे गांव में कार्यक्रम को लेकर बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। सोमवार को गांव के सैकड़ों युवा कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें