गौशालाओं को इस मिशन मोड़ में शामिल करेगी प्रदेश सरकार
गौसेवा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सैनी ने जारी किए 216 करोड़ रूपये
सिरसा /पंचकूला, 8 जनवरी ।
प्रदेश में सड़कों पर आवारा घूमने वाले गौवंश को लेकर प्रदेश सरकार मिशन मोड़ पर आ गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसके लिए मुहिम का ऐलान करते हुए इसकी जिम्मेवारी 'त्रिदेव कमेटी को सौंपी है। इस कमेटी में संबंधित नगर निगम, नगर परिषद या नगर पालिका का सेक्रेटरी, पशुपालन विभाग का मुख्य चिकित्सक तथा ब्लॉक में आने वाली गौशालाओं के एक-एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। जो आवारा गौवंश को पकड़ कर उन्हें गौशालाओं मेंं पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।
![]() |
सड़क पर आवारा घूमता गौवंश (फाइल फोटो) |
दरअसल, गत दिवस पंचकुला में आयोजित गौसेवा सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर की गौशालाओं को 216 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित गौशाला प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए कहा कि यह बड़ी चिंता का विषय है कि गऊ माता सड़कों पर आवारा घूम रही है। प्रदेश सरकार गौशालाओं को हर संभव सहयोग करने को तत्पर है। सीएम ने 'त्रिदेवÓ कमेटी का ऐलान करते हुए कहा कि यह कमेटी प्रयास करेगी कि अब गऊ सड़कों पर न रहे। ये तीन लोग प्रयास करेंगे कि एक भी गऊ माता सड़कों पर दिखाई न दे, सभी को गौशाला में लेकर जाना है।
10 सालों में प्रदेश में खुली 468 नई गौशालाएं
मुख्यमंंत्री सैनी ने बताया कि वर्ष 2014 तक प्रदेश में 215 गौशालाएं थी जिसमें एक लाख 74 हजार गौवंश था। किंतु इन 10 वर्षों में गौशालाओं की संख्या 683 हो गई है जिसमें साढ़े 4 लाख गौवंश आश्रय लिए हुए है। प्रदेश सरकार ने गौवंश के लिए हरे चारे इत्यादि की खातिर 510 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। वहीं प्रदेशभर में गौवंश की टैङ्क्षगग करने का भी ऐलान किया।
*वर्जन ***
- योगेश बिश्नोई, जिला प्रधान गौवंश सेवा संघ हरियाणा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें