Today Khas Khabar आज की ख़बर, हिन्दी न्यूज डिजिटल,: शुक्रिया जी! आपने मेरी तीन महीने की कमाई गर्त में जाने से बचा ली !

बुधवार, 8 जनवरी 2025

शुक्रिया जी! आपने मेरी तीन महीने की कमाई गर्त में जाने से बचा ली !

* होमगार्ड जवान ने जब ई-रिक्शा चालक को गुम हुआ मोबाइल लौटाया तो उसकी आंखें छलक आई 

सिरसा, 8 जनवरी :

होमगार्ड विभाग के जवान ने ई-रिक्शा चालक को उसका गुम हुआ कीमती मोबाइल फोन लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। जानकारी अनुसार, शहर के बाबा भूमणशाह चौक पर गत दिवस पर ट्रेफिक ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान उग्रसैन को सड़क में एक छोटे से खड्ढे में मोबाइल फोन गिरा हुआ दिखाई दिया। जब तक वह फोन के पास पहुंचा, उसी दौरान एक कार आकर उस जगह रूक गई जिससे फोन उस कार के टायर के नीचे आ गया। उग्रसैन ने उस कार को साइड में करवाकर जब गढ्ढे से फोन उठाकर देखा तो वह सही सलामत था। 

ई-रिक्शा चालक को मोबाइल लौटाते हुए होमगार्ड जवान उग्रसैन। 

उग्रसैन ने बताया कि इस घटना के करीब 20 मिनट बाद ही उसी फोन पर एक कॉल आई और उसने कहा कि भाई साहब यह फोन मेरा है और मुझसे गुम हो गया है। उग्रसैन ने उसे बाबा भूमणशाह चौक पर आने का बोला। दरअसल यह मोबाइल फोन ई-रिक्शा चालक का था जो दिनभर दिहाड़ी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। होमगार्ड जवान ने जब उस रिक्शा चालक को फोन लौटा तो खुशी के मारे उसकी आंखें छलक आई और कहने लगा कि शुक्रिया जी, आपने मेरी तीन महीनों की कमाई को डूबने से बचा लिया। क्योंकि तीन महीने की कमाई से पैसे एकत्रित करके यह फोन खरीदा था। उसने फोन की कीमत करीब 10 हजार रुपये बताई। बता दें कि होमगार्ड जवान उग्रसैन ने इससे पहले भी लावारिश हालत में मिला की-पैड फोन भी उसके मालिक रिक्शा चालक को लौटाया था। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें