Today Khas Khabar आज की ख़बर, हिन्दी न्यूज डिजिटल,: जैसलमेर में 8 सौ फीट तक खोदा कुआं तो फूटा सरस्वती नदी का फव्वारा !

शनिवार, 28 दिसंबर 2024

जैसलमेर में 8 सौ फीट तक खोदा कुआं तो फूटा सरस्वती नदी का फव्वारा !

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो



जैसलमेर। मोहनगढ़ के नहरी क्षेत्र में एक अद्भुत घटना सामने आई है, जिसमें जमीन से अपने आप ही पानी का फव्वारा निकले लगा और खेतों में दूर तक पानी फैल गया। दरअसल यह सरस्वती नदी का लुप्त इलाका माना जाता है। कयास लगाया जा रहा है कि पानी का यह फव्वारा सरस्वती नदी से जुड़ा हुआ है, जो क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी के तौर पर देखा जा रहा है। 


खुदाई कर रही मशीन जमीन में धंस गई 

जानकारी अनुसार, मोहनगढ़ के चक 27 बीडी के पास ट्यूबवेल की खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक जमीन से पानी का फव्वारा फूट पड़ा। विक्रम सिंह के खेत में हुई इस घटना के बाद खुदाई कर रही मशीन जमीन में धंस गई और खेत तालाब में बदल गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। 

ट्यूबवेल की खुदाई 800 फीट तक पहुंची

दरअसल, मोहनगढ़ में यह घटना तब हुई जब खेत में ट्यूबवेल की खुदाई 800 फीट तक पहुंची। जैसे ही पाईप निकाले जा रहे थे, जमीन से पानी अपने आप ऊपर उठने लगा। पानी इतनी तेजी से निकला कि आसपास के खेत पानी में डूब गए। हजारों लीटर पानी खेत में जमा हो गया और खेत एक तालाब में तब्दील हो गया। 

यह घटना सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह के संकेत

इस घटना के बाद भूजल वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास ईणखिया ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि यह भूजल का सामान्य रिसाव नहीं हो सकता। उन्होंने इसे लुप्त सरस्वती नदी के चैनल से जोड़ते हुए संभावना जताई कि यह घटना सरस्वती नदी के प्राचीन प्रवाह के संकेत हो सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें