Today Khas Khabar आज की ख़बर, हिन्दी न्यूज डिजिटल,: ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की तुरंत हो गिरदावरी, किसानों को सरकार दे 40 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा

शनिवार, 28 दिसंबर 2024

ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों की तुरंत हो गिरदावरी, किसानों को सरकार दे 40 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा

 * कुमारी सैलजा ने उठाई पुरजोर मांग 


चंडीगढ़, टूडे खास खबर। 
ओलावृष्टि से हरियाणा में करीब 5 जिलों में फसलों को हुए भारी नुकसान को लेकर सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने प्रदेश सरकार से तुरंत गिरदावरी करवारकर किसानों को मुआवजा देने की मांग उठाई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि शुक्रवार को कई जिलों में बारिश और भारी ओलावृृष्टि से गेहं, सरसों और सब्जियों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द ओलावृष्टि से खराब हुई फसल का कम से कम 40 हजार रुपए प्रति एकड़ तक मुआवजा दे।

5 जिले ओलावृष्टि से बुरी तरह हुए प्रभावित 

गौरतलब है कि प्रदेश के 11 जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई, इनमें जींद, हिसार, भिवानी, रोहतक, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा, फतेहाबाद, झज्जर, पानीपत और सोनीपत जिले शामिल हैं। कई जगह तड़के 3 बजे ही बारिश शुरू हो गई थी। इस दौरान हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, भिवानी और कैथल में जमकर ओले भी गिरे। फतेहाबाद जिला में तो इतनी भारी ओलावृष्टि हुई कि सड़क पर मोटी चादर सी बिछ गई और फसलें पूरी तरह से तबाह हो गई। बारिश और तेज हवा के बीच ओलावृष्टि से रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है।  सबसे ज्यादा सरसों और गेहूं की फसल तबाह हुई। इसके साथ ही सब्जियों में आलू, मेथी, गोभी और टमाटर की फसले बर्बाद हो गई है। अनुमान है कि हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, जींद, और कैथल के करीब 70 गांवों में ओलावृष्टि से सब्जियों और सरसों की फसल को नुकसान हुआ। वहीं फतेहाबाद के गांव बड़ोपल, मोहम्मदपुर रोही, झुलनिया समेत आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि हुई।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें