साइबर ठगों से बचने के लिए पुलिस ने जारी की विशेष एडवाइजरी
सिरसा, टूडे खास खबर।
नव वर्ष पर सोशल मीडिया का धड़ल्ले से प्रयोग करने में जुटे युवाओं को सतर्क करते हुए पुलिस ने एक विशेष एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जैसे- जैसे वित्तीय लेन-देन को लेकर मोबाइल व इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ी है, वैसे-वैसे साइबर ठगी की घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। कमजोर पासवर्ड होने की वजह से भी हम कई बार साइबर अपराध का शिकार हो जाते हैं।
![]() |
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण |
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि आजकल तमाम तरह के वित्तीय लेन देन मोबाइल के माध्यम से हो रहे हैं। ऐसे में साइबर अटैक से बचने हेतु मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध से बचाने हेतु जिला पुलिस द्वारा सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को साइबर अपराध के बारे जागरूक किया जा रहा है।
पासवर्ड में डेट ऑफ बर्थ या परिवार के किसी सदस्य का नाम न रखें
साइबर अपराधी ठगी करने की नियत से अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते रहते हैं। किसी व्यक्ति को झांसा देते हुए पैसे प्राप्त करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रलोभन देते हैं। अपने नेट बैंकिंग, ईमेल, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड लगाएं ताकि अगर हैकर आपके खाते पर अटैक करता है तो वह विफल हो जाए। डेट ऑफ बर्थ अपने परिवार के किसी सदस्य का नाम इसके अलावा पासवर्ड बनाते समय की-बोर्ड पर एक पंक्ति के अक्षरों का इस्तेमाल न करें। अपने बैंक खाते ईमेल तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाए ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे। खातों को मजबूत पासवर्ड के साथ रखें और अपने सभी अकाउंट का एक पासवर्ड न रखे। सभी अकाउंट का अलग-अलग पासवर्ड रखें। साइबर ठगी के शिकार होने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन न. 1930 व 112 पर तुरंत कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।
इस बातों का भी रखें ध्यान -
इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें।
अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें।
मल्टी फैक्टर ओथेंटिकेशन का प्रयोग करें।
अपना पासवर्ड स्ट्रांग रखें तथा किसी के साथ ओटीपी या अन्य जानकारी सांझा ना करें।
किसी भी प्रकार की एप्प को सतर्कता के साथ यूज करें।
सर्विस डिलीवरी टोल फ्री नंबर गुगल पे सर्च करते समय नंबर ऑफिसियल वेबसाइट से ही लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें