साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दर्ज किया मामला सिरसा, टूडे खास खबर।
सिरसा मेें एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पीडि़त ने अपने मोबाइल पर आए दो ओटीपी को बताने से इंकार कर दिया फिर भी उसके खाते से 85 हजार रूपये की चंपत लग गई। साइबर थाना पुलिस ने पुनीत सोनी निवासी यूनिवर्सिटी कैम्पस सीडीएलयू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में पुनीत ने बताया कि उसे 1 नवंबर 2024 को अमेजन कंपनी की ओर से दो ओटीपी आए। उसने यह सोचकर नजरअंदाज कर दिए कि जब तक वह किसी को ओटीपी बताएगा ही नहीं तो पैसे कटेंगे कैसे? लेकिन जब उसने अपना एसबीआई का के्रडिट का बैलेंस चेक किया तो उसमें एक ट्रांजेक्शन 70997 रुपये और दूसरी 13996 रुपये की दर्शाई हुई थी। इस बारे में उसने अमेजन कंपनी को शिकायत की और बताया कि उसकी ओर से कोई आर्डर नहीं किया गया। उसने नवंबर महीने का क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट देखी तो उसमें उक्त राशि टेम्परेरी डेबिट दर्शा रखी थी। लेकिन दिसंबर महीने में उक्त राशि उसके खाते में डेबिट में दिखा दी।
उसने इस बारे में एसबीआई से संपर्क किया तो बताया गया कि ये ट्रांजेक्शन सिक्योरड मैनर के तहत मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी से संचालित की गई है। इसलिए उक्त राशि उसे अदा करनी होगी। इसके बाद उसने साइबर क्राइम पोर्टल पर अपनी शिकायत रजिस्टर करवाई। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें