Today Khas Khabar आज की ख़बर, हिन्दी न्यूज डिजिटल,: सीएम सैनी के आगमन को लेकर फूलकां में ग्रामीणों की हुई बैठक, कार्यक्रम की तैयारियां शुरु

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024

सीएम सैनी के आगमन को लेकर फूलकां में ग्रामीणों की हुई बैठक, कार्यक्रम की तैयारियां शुरु

* पूरा समाज महाराजा सूरजमल का हमेशा ऋणी रहेगा : राजेंद्र कड़वासरा 

महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर फूलकां गांव मेें होगा भव्य कार्यक्रम 

सिरसा, 13 दिसंबर (हरभजन) : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आगामी 24 दिसंबर को फूलकां में आगमन को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को पंचायत घर में एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। 

इस दौरान भारतीय जाट विकास मंच के प्रधान राजेंद्र कड़वासरा, कोषाध्यक्ष एडवोकेट हनुमान गोदारा, सरपंच कैलाश राठी सहित ने अनेक गणमान्य लोगोंं ने शिरकत की। बता दें कि सीएम सैनी महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस से एक दिन पूर्व फूलकां में नवनिर्मित पार्क में स्थापित महाराजा सूरजमल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 


मीटिंग के दौरान भारतीय जाट विकास मंच के प्रधान राजेंद्र कड़वासरा।

जानकारी अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर फूलकां गांव के पंचायत घर में एक बैठक हुई, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के मौजिज लोगों ने भाग लिया। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। वहीं गांव में वर्षों से लंबित कई मांगों पर सहमति बनाई गई। इस दौरान भारतीय जाट विकास मंच के प्रधान राजेंद्र कड़वासरा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 24 दिसंबर को फूलकां में महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच रहे हैंं। महाराजा सूरजमल ने समाज कल्याण के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने एक जाति या समुदाय विशेष के लिए नहीं, अपितु पूरे समाज के लिए जीवनभर संघर्ष किया। ऐसी महान विभूतियों की प्र्रतिमा का सीएम के हाथों अनावरण होना गांव के साथ-साथ इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। मीटिंग में सरपंच कैलाश राठी, सुरेश सेरडिय़ा, राय सिंह खिचड़, प्रहलाद कुलडिय़ा, आत्मा राम कुलडिय़ा, मा. ओमप्रकाश ढाका, रामुकमार राड़, देवीलाल सिहाग, सिद्धार्थ, कैलाश, रामकिशन कुहाड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 

* गांव में मुंह बाए खड़ी हैं दर्जनभर समस्याएं 

गौशाला प्रधान रविंद्र कुलडिय़ा ने बताया कि सीएम कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक में गांव की समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। गांव में पेयजल की समस्या बड़ी विकट है, इसके लिए सिरसा मेजर नहर से जलघर को पेयजल आपूर्ति देने की मांग उठाई जा रही है। वहीं पंचायती भूमि पर वर्षों से खड़े करोड़ों की लागत से बने तीन मंजिला सरकारी भवन के सदुपयोग व गांव की सभी ढाणियों में बिजली पहुंचाने जैसी दर्जनभर मांगों पर भी विचार किया गया। इसके अलावा गौशाला से मोरीवाला गांव तक सड़क बनाने के अलावा रेलवे पर अंडरपास व फूलकां से सिंकदरपुर सड़क मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मांग उठी। इस समस्याओं को सीएम के सामने रखा जाएगा। बता दें कि फूलकां से नेशनल हाईवे मार्ग पर करीब 3 सौ मीटर सड़क पिछले दो वर्षों से खस्ताहाल है। ग्रामीणों द्वारा बार-बार मांग उठाने पर विभाग इस संंबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। ग्रामीणों को उम्मीद जगी है कि मुख्यमंत्री आगमन से शायद इस सड़क के हालात सुधर जाएंगे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें