Today Khas Khabar आज की ख़बर, हिन्दी न्यूज डिजिटल,: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्रि

शनिवार, 28 दिसंबर 2024

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने दी मुखाग्रि

निगमबोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, तीनों सेनाओं ने दी सलामी 



राष्ट्रपति मुर्मु, प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सहित गांधी परिवार ने दी उन्हें अंतिम विदाई 

नई दिल्ली।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को निगमबोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। उनकी बेटी ने मुखाग्रि दी। राजकीय सम्मान के बाद अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी हुई। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को सेना की तोपगाड़ी पर दिल्ली के निगमबोध घाट लाया गया, जहां तीनों सेनाओं ने उन्हें सलामी दी।

निगमबोध घाट में सोनिया, प्रियंका, राहुल और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति मुर्मु, प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। मनमोहन की पत्नी गुरशरण कौर, बड़ी बेटी उपिंदर सिंह, बेटी दमन सिंह और छोटी बेटी अमृत सिंह निगमबोध घाट पर मौजूद थे। परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें