Today Khas Khabar आज की ख़बर, हिन्दी न्यूज डिजिटल,

रविवार, 9 फ़रवरी 2025

सिरसा नप चुनाव : भाजपा की ‘लोकल’ नाराजगी से ‘शीर्ष’ के प्यारे कांडा अब किनारे

 चुनाव से ज्यादा राजनीति के बदलते रंगों की चर्चा 


सिरसा। कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं होता, इसमें आपदा के अनुसार अवसर पैदा होते रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा सिरसा की राजनीति में देखने को मिल रहा है। शहर की सरकार के लिए चुनाव का बिगुल बज चुका है, ऐसे में शहर के हर गली-मोहल्ले, नुक्कड़ में चुनावों की चर्चा है। लेकिन सिरसा में चुनाव से ज्यादा राजनीति के बदलते रंगों की चर्चा अधिक है। कभी भाजपा के गुणगान करते हुए कभी न थकने वाले कांडा बंधुओं को अब पार्टी ने किनारे कर दिया है। भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इन बंधुओं से दूरी बनाते हुए नगर पालिका चुनाव मेें अपनी चौसर बिछाने का पक्का इरादा जाहिर कर दिया है। पिछले दिनों भाजपा के युवा नेता ने स्पष्ट शब्दों में इशारा कर दिया कि जिन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन लिया था, अब उनको बिना शर्त भाजपा के साथ आना चाहिए। किंतु इसके जवाब में हलोपा सुप्रीमो के अनुज ने भी भाजपा नेता पर कई कटाक्ष कर डाले और गंभीर आरोप भी जड़ दिए। शब्दों के विषैले तीरों ने दोनों ओर आक्रोश इतना बढ़ा दिया कि अब भाजपा और हलोपा दोनों नप चुनाव के लिए अलग-अलग राह पकड़ चुके हैं। चेयरमैन के लिए भाजपा के पास 10 उम्मीदवारों ने आवेदन कर दिया है। वहीं हलोपा ने भी आवेदन मांगे हैं। 

उम्मीदवार रिवर्स करने से उठानी पड़ी थी फजीहत

अक्तूबर 2024 में हुए विस चुनाव में भाजपा ने सिरसा सीट पर पहले रोहताश जांगड़ा को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन नामांकन वापसी के अंतिम दिन अपने उम्मीदवार को रिवर्स करते हुए हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के समर्थन आ खड़ी हुई थी। इस राजनीतिक घटनाक्रम से भाजपा को काफी फजीहत भी झेलनी पड़ी थी। हालांकि विस चुनाव में भाजपा स्पष्ट बहुमत से प्रदेश की सत्ता पर फिर से काबिज हो गई। लेकिन भाजपा के स्थानीय नेताओं को यह बात नाग्वार गुजरी, जिसके चलते भाजपा की जिला इकाई कांडा बंधुओं से दूरी बनाने लगी थी। अब नप चुनाव में भाजपा के लोकल लीडर ऐसी गलती को दोहराना नहीं चाहते। इसीलिए शीर्ष नेताओं के प्यारे कांडा बंधुओं को किनारे करते हुए भाजपा अब खुद के वजूद को जिंदा करने में जुट गई है। 

उधर कांडा बंधुओं की राजनीतिक शह-मात से पूरा सिरसा वाकिफ है। भले ही विस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया ने गोपाल कांडा को हरा दिया था, मगर गोपाल कांडा भी राजनीति शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि नप चुनाव में बाजी किसके हाथ लगने वाली है, क्योंकि कांग्रेस भी अब आपसी मनमुटाव से निकलकर राजनीतिक एकजुटता का दम भरने लगी है।  


शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

दिल्ली में मनजिंद्र सिंह सिरसा की जीत, बाजेकां में जश्न

  सरपंच कंग ने खुशी में बांटी मिठाई, ग्रामीण खुलकर नाचे 

  • सिरसा, 8 फरवरी : 
  • दिल्ली चुनाव में मनजिंद्र सिंह सिरसा को मिली जीत को लेकर उनके पैतृक गांव बाजेकां में जश्न का माहौल देखने को मिला। सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कंग ने मनजिंद्र सिंह को जीत की बधाई देते हुए कहा कि उनकी जीत गांव का गौरव है। इस दौरान लोगों को मिठाई बांटी गई। वहीं ढोल की थाप पर ग्रामीणों ने नाचकर खुशी मनाई। 


    •  जीत का जश्न मनाते बाजेकां गांव के लोग। 

  • सरपंच प्रतिनिधि कंग ने बताया कि मनजिंद्र सिंह सिरसा एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ के साथ-साथ समाजसेवी इन्सान हैं। दिल्ली चुनाव में राजौरी गार्डन से विधानसभा चुनाव में मनजिंद्र सिंह ने 18 हजार से ज्यादा वोटों से विजय हासिल की है। मुझे भी उनके चुनाव प्रचार में जाने का अवसर मिला। कंग ने कहा कि उनकी जीत बाजेकां गांव के लिए गर्व की बात है। 
  • शनिवार दोपहर को जैसे ही मनजिंद्र सिंह की जीत की खबर आई तो ग्रामीण बड़ी संख्या में बाजेकां गांव के पंचायत घर में एकत्रित हो गए। इस दौरान ढोल की थाप पर ग्रामीणों ने नाचते हुए जमकर खुशी मनाई। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई। सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कंग ने कहा कि मनजिंद्र सिंह की जीत बाजेकां गांव के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि उन्होंने गांव के विकास में भरपूर सहयोग दिया है। बता दें कि मनजिंद्र सिंह सिरसा का अपने पैतृक गांव से बेहद लगाव रहा है। उन्होंने गांव के विकास में अहम भूमिका निभाई है। 



गुरुवार, 30 जनवरी 2025

विज्ञान प्रदर्शनी: आरोही विद्यालय झिड़ी के छात्र अंशदीप का मॉडल स्मार्ट केयर डिवाइस राज्य स्तर पर रहा द्वितीय


राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सिरसा के पांच विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मॉडल्स 
सिरसा, सिद्धू l युवा मन में वैज्ञानिक सोच, जिज्ञासा और नवीनता की भावना पैदा करने के मकसद से 29 और 30 दिसम्बर को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) हरियाणा गुरुग्राम में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया l जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अलग अलग उपविषयों में सिरसा जिला से पांच विद्यार्थियों ने अपने मॉडल्स प्रस्तुत किए । इस प्रदर्शनी में मार्गदर्शक शिक्षक कमल किशोर के मार्गदर्शन में उपविषय  भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता में आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झिड़ी से छात्र अंश्दीप के मॉडल स्मार्ट केयर डिवाइस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

इस वर्ष बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का मुख्य है - सतत्  भविष्य के लिए विज्ञान और प्रोधोगिकी और उपविषय हैं -  
• भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता, 
• परिवहन एवं संचार, 
• प्राकृतिक खेती, 
• आपदा प्रबन्धन, 
• गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच, 
• अपशिष्ट प्रबंधन और 
• संसाधन प्रबंधन l 

राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में इन विद्यार्थियों ने किए मॉडल्स प्रस्तुत -
आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झिड़ी से छात्र अंश्दीप का मॉडल स्मार्ट केयर डिवाइस व् इसी स्कूल की छात्रा काजल का मॉडल स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा की छात्रा परमप्रीत का मॉडल स्मार्ट इरीगेशन सिस्टम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चत्तरगढ़ पट्टी की छात्रा सिमरन का गणित का मॉडल सबसे छोटी दूरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतली डाबर की छात्रा प्रांचल का मॉडल पराली प्रबन्धन शामिल रहे ।

इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अपनी स्वभाविक जिज्ञासा, नवाचार और अविष्कार शीलता के लिए मंच उपलब्ध करवाना है l विजेता विद्यार्थी को बहुत बहुत बधाई।
- बूटा राम, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा

बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है l ये सिरसा जिला के लिए गर्व की बात है कि अंशदीप के मॉडल ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
- डॉ मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सिरसा l

बड़ा प्रहार: नशा तस्कर पिता-पुत्र करीब 50 लाख के चिट्टे सहित काबू


आरोपियों को डिग थाना क्षेत्र से किया काबू

सिरसा। प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार की मुहिम को सफल बनाने में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने मोटरसाईकिल सवार पिता पुत्र 2 नशा तस्करो को थाना डिंग एरिया से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियो के पास से 412 ग्राम चिट्टा/हरोइन बरामद किया गया है। विदित है कि हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए एचएसएनसीबी हरियाणा द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे है। संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा के नोडल अधिकारी उपपुलिस अधीक्षक श्री जोगिंदर सिंह, HPS और इंचार्ज तरसेम सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देशानुसार एएसआई सुखदेव सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ सिरसा से हिसार रोड पर गाँव बगुवाली पतली डाबर चौक पर मौजूद थे। इसी दौरान डींग मोड़ की तरफ से सर्विस रोड पर एक बाइक आता हुआ दिखाई दिया जिस पर 2 लोग सवार थे। पेट्रोलिंग टीम ने शक के आधार पर संदिग्ध मोटरसाईकिल चालक को रूकने का इशारा किया। मोटरसाईकिल चालक पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मुड़कर भागने लगा। संदिग्धों को तुरंत पुलिस टीम द्वारा काबु कर पूछताछ की गई। संदिग्धों द्वारा संतोषजनक जबाब नही दे पाने पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर युवकों की तलाशी ली गयी तो उनकी जेब से चिट्टा बरामद हुआ। जिसका कुल वजन 412 ग्राम प्राप्त हुआ और जिसकी कीमत बाजार मे लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियो की पहचान पिता पुत्र प्रेम सागर और विलास उर्फ विकास निवासी रानियाँ गेट, सिरसा के रूप मे हुई है। इस मामले मे थाना डींग जिला सिरसा मे अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

आरोपी पुत्र पहले भी नशा तस्करी के मामलों मे जा चुके है जेल

सिरसा यूनिट इंचार्ज तरसेम सिंह ने आगे बताया कि आरोपी विलास उर्फ विकास से गहानता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी विलास पर पर नशा तस्करी के मामले मे एक मामला पहले भी है जिस पर ये आरोपी ज़मानत पर बाहर है।
आरोपी चिट्टा कहाँ से लेकर आया था और कहाँ सप्लाई करना था इसपर आगामी तफ्तीश जारी है ताकि नशे के नेक्सस को तोड़ा जा सके। नशे के व्यापार मे शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा ।

बुधवार, 29 जनवरी 2025

स्निफर डॉग की मदद से प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का प्रयास, सिरसा एनसीबी ने होटलो में की छापामारी

नशा पकड़ने मे स्निफर डॉग निभाते है अहम भूमिका

सिरसा।  प्रदेश को नशा मुक्त करने के हरियाणा सरकार के सपने को साकार करने में हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख महानिदेशक ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देशों पर पुरे प्रदेश में नशा तस्करों के नेक्सस को तोड़ने के लिए एचएसएनसीबी हरियाणा द्वारा विशेष अभियान चलाए जा रहे है। हरियाणा एनसीबी के पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के दिशा निर्देशों में सिरसा यूनिट की पुलिस टीम ने डबवाली रोड और बरनाला रोड़ पर एनसीबी के टाईगर डॉग को साथ लेकर होटलो व ढाबों पर चेकिंग की। इस तलाशी अभियान में शक के दायरे में आने वाले ढाबों की बारीकी से तलाशी ली गई है । जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी के डीएसपी जोगिंदर सिंह और यूनिट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने संयुक्त रूप से बताया की उच्च अधिकारियों के आदेश पर किसी को बिना बताए यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान में स्निफर डॉग स्क्वायड की टीम को भी साथ लिया गया, जिसमें डॉग हैंडलर मन्दरूप ने बारीकी से चेक किया। 

स्निफर डॉग की क्या है अहमीयत 

इनकी अदम्य लगन, तीव्र सूंघने की क्षमता और अपने हैंडलर के प्रति अटूट वफादारी इन्हे ख़ास बनाती है। हरियाणा पुलिस इन सभी डॉग के अधिग्रहण, प्रशिक्षण और तैनाती करती है।  इसके अलावा प्रदेश पुलिस सुनिश्चित करती है कि स्निफर डॉग हरियाणा के नागरिकों की सुरक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो स्निफर डॉग की निरंतर सफलता, हरियाणा पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो कि प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। 
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि नशीले पदार्थ एवं नशा माफियाओं की चैन को तोड़ने के लिए हरियाणा एनसीबी सिरसा यूनिट द्वारा यह चेकिंग की गई है। इस अभियान में पुलिस बल के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है व उनकी तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही इस अभियान के दौरान आसपास के इलाकों की भी अलग से तलाशी ली गई थी।
90508-91508 पर दें आमजन नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन  पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि  नशे के नेक्सस को तोड़ने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे । नशे के व्यापार मे शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रवक्ता सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सुचना है तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशें संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल MANAS (WWW.NCBMANAS.GOV.IN) और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आमजन के सहयोग और उनकी सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन आपको विश्वास दिलाता है कि सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।

सोमवार, 27 जनवरी 2025

द जाट रेजिमेंट की शान बने सिरसा के दो युवाओं का दिल्ली के मार्चपास्ट में दिखा जलवा

 फूलकां व रसालिया खेड़ा के ग्रामीणों ने जताई खुशी 

सिरसा, 27 जनवरी : देश के 76 वें गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में जाट रेजिमेंट द्वारा निकाले गए मार्चपास्ट में जिले के गांव फूलकां व रिसालिया खेड़ा के दो युवाओं ने भागीदारी करते हुए सिरसा का नाम रोशन किया है। भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट की टुकड़ी में हरियाणा के 40 सैनिकों ने भाग लिया था। 

जाट रेजिमेंट के साथ सांझी तस्वीर व इनसेट में सैनिक अभिमन्यू । 

जानकारी अनुसार, दिल्ली मार्च पास्ट के लिए फूलकां निवासी अभिमन्यू कुलडिय़ा व रिसालिया खेड़ा के कुलदीप का सैनिक टुकड़ी से चयन हुआ था। अभिमन्यू कुलडिय़ा ने खुशी जताते हुए कहा कि देश की सर्वोच्च सभापति माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के सामने मार्च पास्ट निकाले में भागीदारी करने का अवसर मिला, जो अपने आप में बड़े गर्व की बात है। इसके लिए पिछले 4 महीने से दिल्ली में अभ्यास किया गया। द जाट रेजिमेंट की जिस टुकड़ी ने मार्च पास्ट में भाग लिया उसको जाट बलवान जय भगवान का नाम दिया गया था। वहीं कुलदीप ने भी इस पल को गौरवमई बताया। उधर दिल्ली में मार्च पास्ट का हिस्सा बने सिरसा के दोनों जवानों के गांवों में युवाओं ने खुशी जताई और इसे आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणादाई बताया। 


रविवार, 19 जनवरी 2025

Welfare : श्रीराम हंस चैरिटेबल ट्रस्ट ने 20 वर्षों में हजारों अंधेरी जिंदगियों को किया रोशन

 समाजसेवी अमीर चावला ने अपने माता-पिता के नाम पर बनाया है यह ट्रस्ट

20 जनवरी से तीन दिवसीय फ्री आंखों का चैकअप एवं आप्रेशन कैंप 

सिरसा :  मानव सेवा में समर्पित श्रीराम हंस चैरिटेबल ट्रस्ट दुनिया के रंगों से महरूम हुई जिंदगियों में फिर से खुशियों के रंग भरने की दिशा में लाजवाब प्रयास कर रहा है। पिछले दो दशक में इस ट्रस्ट के प्रयासों से हजारों अंधेरी जिंदगियों को नई रोशनी मिली है, और वो भी बिलकुल मुफ्त। ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष 20 जनवरी को तीन दिवसीय आंखों का मुफ्त चैकअप एवं आप्रेशन कैंप का आयोजन किया जाता है जिसमें सिरसा ही नहीं, दूर-दराज क्षेत्रों से भी लोग पहुंचकर लाभ उठाते हैं। बता दें कि यह ट्रस्ट समय-समय पर गौशालाओं, मंदिर, गुरुद्वारा, शमशान भूमि के सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग किया जाता है। इसके अलावा निर्धन कन्याओं की शादी, गरीब बच्चों के लिए किताबें व जर्सी मुहैया करवाने व जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद को हमेशा अग्रणी रहता है। 

 फाइल फोटो 

इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी अमीर चावला ने बताया कि श्रीराम हंस चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना उन्होंने वर्ष 2005 में अपने माता-पिता के नाम पर बनाया है। इस ट्रस्ट का उद्देश्य समाज हित से जुड़ा है, जिसके चलते जून 2005 में ट्रस्ट की ओर से श्री राम हंस आंखों का अस्पताल निर्माण करवाया गया। तभी से यह अस्पताल लोगों को नेत्र से जुड़ी हर बीमारी का मुफ्त उपचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों में हरियाणा, राजस्थान व पंजाब के विभिन्न गांवों व शहरों से हजारों लोगों को आंखों से जुड़ी हर बीमारी का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। खासकर सफेद मोतिया की बीमारी से पीडि़त लोगों के मुफ्त आप्रेशन किए हैं। यह ट्रस्ट अब तक अलग-अलग क्षेत्रों में 600 कैंप लगा चुका है। यही नहीं, ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर मांग के अनुरुप भी कैंपों का आयोजन किया जाता है जिसमें लोगों को सभी सुविधाएं नि:शुल्क मुहैया करवाई जाती हैं। 

 फिर तीन दिवसीय कैंप कल से, पद्मश्री गुरविंद्र सिंह करेंगे उद्घाटन 

श्रीराम हंस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी 20 जनवरी से तीन दिवसीय नेत्र चैकअप एवं आप्रेशन कैंप का आयोजन कर रहा है। खास बात यह है कि इस कैंप का उद्घाटन भाई कन्हैया आश्रम के मुख्य सेवादार एवं पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित गुरविंद्र ङ्क्षसह करेंगे। अमीर चावला ने बताया कि इस कैंप में दवाई से लेकर आप्रेशन तक हर सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं इस दौरान जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम भी होगा। 




Sirsa: नारकोटिक्स यूनिट को मिली बड़ी कामयाबी, बुलेट सहित नशा तस्कर काबू

आरोपी युवक की जेब से 30.58 ग्राम चिट्टा बरामद 

सिरसा। प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए हरियाणा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई कर रहा है। ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने बुलेट बाइक सवार नशा तस्कर को धर-दबोचा। आरोपी के पास से 30.58 ग्राम हैरोईन बरामद हुई है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एच.एन.सी.बी यूनिट सिरसा की एक पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व सुश्री पंखुड़ी कुमार के निर्देशन में एएसआई जयबीर सिंह की टीम महाराणा प्रताप चौक व बस स्टैंड के आस-पास तैनात थी। इसी दौरान सवेरा होटल के पास पेट्रोलिंग टीम ने शक के आधार पर एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी युवक की जेब से 30.58 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुई। प्रवक्ता के अनुसार, पकड़े गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश, निवासी सिरसा के रूप में हुई है। थाना सिविल लाइन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। 

आमजन दें इस नंबर पर नशे की जानकारी, पुलिस लेगी तुरंत एक्शन 

एच.एस.एन.सी.बी यूनिट सिरसा के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे रहा है या आपको नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना है तो टोल फ्री नंबर 1933 और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।


शुक्रवार, 17 जनवरी 2025

भ्रष्टाचार पर सूची वायरल: हरियाणा के 370 पटवारी बने 'प्रोपर्टी डीलर

भ्रष्टाचार में कैथल सबसे आगे, पंचकूला को दिखाया ईमानदार  

सिरसा, 17 जनवरी : हरियाणा में भाजपा सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के दिन अब शायद लदने वाले हैं। प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंंधन विभाग के नाम से कथित भ्रष्टाचार मामले में एक सूची सोशल मीडिया पर दिनभर से वायरल हो रही है, जिसमें प्रदेशभर के 370 पटवारियों को सूचीबद्ध किया गया है। इन पटवारियों पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप है। इस रिपोर्ट में बकायदा 170 ऐसे पटवारियों का भी जिक्र है जिन्होंने अपने सहायक  नियुक्त किए हुए हैं जो पैसा उगाही का कार्य करते हैं। राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार मामले में प्रदेश के कैथल जिले में सबसे ज्यादा 46 पटवारियों का नाम सामने आया है, वहीं पंचकूला इस मामले में ईमानदार दिखाया गया है। हालांकि इस रिपोर्ट को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक ब्यान सामने नहीं आया है, और ना ही कोई अधिकारी इस विषय पर कुछ बताने को तैयार है, किंतु शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों को आगामी 10 दिनों में भ्रष्टाचार में लिप्त पटवारियों पर कार्यवाही करने का आदेश दिया है। अंदेशा है कि यह सूची सरकार द्वारा गोपनीय इनपुट रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है, जिसमें आगामी दिनों में जल्द कार्यवाही हो सकती है।  

वायरल सूची


सिरसा में भी भ्रष्टाचार का खेल, सहायक के जरीये वसूले हैं पैसा 

वायरल सूची के अनुसार, सिरसा में 13 पटवारियों को भ्रष्टाचार सूची में शामिल किया गया है। इनमें से 7 पटवारियों पर आरोप है कि इन्होंने अपने सहायक नियुक्त कर रखे हैं जो लोगों से रजिस्ट्री, इंतकाल व तकशीम जैसे राजस्व कार्यों के लिए मोटा पैसा उगाही करते हैं। रिपोर्ट में बकायदा इस बार का भी जिक्र है कि किस कार्य के लिए कितनी राशि वसूल की जाती है। इन 13 पटवारियों में सिरसा क्षेत्र से 4, ऐलनाबाद से 2, नाथूसरी चोपटा से 2 व डबवाली क्षेत्र से 5 पटवारियों का नाम सामने आया है। जिसमें पटवारी बंसी बिश्नोई, डी. सिंह, राकेश मेहता, जसमेर सिंह, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, कुलदीप सिंह, कौर सिंह, हनुमान, बसत सिंह प्रजापत, जोगिंदर ङ्क्षसह, सुखदेव सिंह व सुनील कुमार शामिल हैं। 

खुद बन बैठे खुद प्रोपर्टी डीलर, जनता भटक रही 

कई पटवारियों पर तो इतने संगीत आरोप है कि वे खुद प्रोपर्टी डीलर का कार्य करते हैं और जनता से सेवा के नाम पर नजराना वसूलते हैं। यही नहीं, कुछ पटवारियों द्वारा अपने सीनियर अधिकारियों के लिए पैसा जुटाने का भी जिक्र सामने आया है। रजिस्ट्री, तकशीम, इंतकाल दर्ज करने, गिरदावरी, फर्द सत्यापित करने, जमीन पैमाइश, जमीन रिकार्ड दुरुस्त करने, नक्शा बनाने जैसे कार्यों में भ्रष्टाचार का खुल्मखुल्ला खेल चल रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश सरकार इस मामले में क्या कार्यवाही करती है, क्योंकि प्रदेश में जनता आज भी भ्रष्टाचार की जद्द में है। 


बुधवार, 8 जनवरी 2025

शुक्रिया जी! आपने मेरी तीन महीने की कमाई गर्त में जाने से बचा ली !

* होमगार्ड जवान ने जब ई-रिक्शा चालक को गुम हुआ मोबाइल लौटाया तो उसकी आंखें छलक आई 

सिरसा, 8 जनवरी :

होमगार्ड विभाग के जवान ने ई-रिक्शा चालक को उसका गुम हुआ कीमती मोबाइल फोन लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की। जानकारी अनुसार, शहर के बाबा भूमणशाह चौक पर गत दिवस पर ट्रेफिक ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान उग्रसैन को सड़क में एक छोटे से खड्ढे में मोबाइल फोन गिरा हुआ दिखाई दिया। जब तक वह फोन के पास पहुंचा, उसी दौरान एक कार आकर उस जगह रूक गई जिससे फोन उस कार के टायर के नीचे आ गया। उग्रसैन ने उस कार को साइड में करवाकर जब गढ्ढे से फोन उठाकर देखा तो वह सही सलामत था। 

ई-रिक्शा चालक को मोबाइल लौटाते हुए होमगार्ड जवान उग्रसैन। 

उग्रसैन ने बताया कि इस घटना के करीब 20 मिनट बाद ही उसी फोन पर एक कॉल आई और उसने कहा कि भाई साहब यह फोन मेरा है और मुझसे गुम हो गया है। उग्रसैन ने उसे बाबा भूमणशाह चौक पर आने का बोला। दरअसल यह मोबाइल फोन ई-रिक्शा चालक का था जो दिनभर दिहाड़ी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। होमगार्ड जवान ने जब उस रिक्शा चालक को फोन लौटा तो खुशी के मारे उसकी आंखें छलक आई और कहने लगा कि शुक्रिया जी, आपने मेरी तीन महीनों की कमाई को डूबने से बचा लिया। क्योंकि तीन महीने की कमाई से पैसे एकत्रित करके यह फोन खरीदा था। उसने फोन की कीमत करीब 10 हजार रुपये बताई। बता दें कि होमगार्ड जवान उग्रसैन ने इससे पहले भी लावारिश हालत में मिला की-पैड फोन भी उसके मालिक रिक्शा चालक को लौटाया था। 



अब 'त्रिदेव' के कंधों पर आवारा गौवंश को पकडऩे की जिम्मेवारी

गौशालाओं को इस मिशन मोड़ में शामिल करेगी प्रदेश सरकार 

गौसेवा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सैनी ने जारी किए 216 करोड़ रूपये

सिरसा /पंचकूला, 8 जनवरी । 

प्रदेश में सड़कों पर आवारा घूमने वाले गौवंश को लेकर प्रदेश सरकार मिशन मोड़ पर आ गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसके लिए मुहिम का ऐलान करते हुए इसकी जिम्मेवारी 'त्रिदेव कमेटी को सौंपी है। इस कमेटी में संबंधित नगर निगम, नगर परिषद या नगर पालिका का सेक्रेटरी, पशुपालन विभाग का मुख्य चिकित्सक तथा ब्लॉक में आने वाली गौशालाओं के एक-एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाएगा। जो आवारा गौवंश को पकड़ कर उन्हें गौशालाओं मेंं पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। 

सड़क पर आवारा घूमता गौवंश (फाइल फोटो)

दरअसल, गत दिवस पंचकुला में आयोजित गौसेवा सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर की गौशालाओं को 216 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित गौशाला प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए कहा कि यह बड़ी चिंता का विषय है कि गऊ माता सड़कों पर आवारा घूम रही है। प्रदेश सरकार गौशालाओं को हर संभव सहयोग करने को तत्पर है। सीएम ने 'त्रिदेवÓ कमेटी का ऐलान करते हुए कहा कि यह कमेटी प्रयास करेगी कि अब गऊ सड़कों पर न रहे। ये तीन लोग प्रयास करेंगे कि एक भी गऊ माता सड़कों पर दिखाई न दे, सभी को गौशाला में लेकर जाना है। 

10 सालों में प्रदेश में खुली 468 नई गौशालाएं

मुख्यमंंत्री सैनी ने बताया कि वर्ष 2014 तक प्रदेश में 215 गौशालाएं थी जिसमें एक लाख 74 हजार गौवंश था। किंतु इन 10 वर्षों में गौशालाओं की संख्या 683 हो गई है जिसमें साढ़े 4 लाख गौवंश आश्रय लिए हुए है। प्रदेश सरकार ने गौवंश के लिए हरे चारे इत्यादि की खातिर 510 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। वहीं प्रदेशभर में गौवंश की टैङ्क्षगग करने का भी ऐलान किया। 

*वर्जन ***

 - शमशेर आर्य, प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा राज्य गौशाला संघ।                                            मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेशभर की गौशालाओं के लिए 216 करोड़ की अनुदान राशि जारी की हैे, खासकर प्रति गौवंश अनुदान राशि में बढ़ोतरी का जो निर्णय लिया है, वह स्वागत योग्य है। हमें आशा हैं कि प्रदेश सरकार गौमाता के लिए भविष्य में भी ऐसे और फैसले लेगी। मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि प्रदेश सरकार गौ-संवर्धन को बढ़ावा देने की दिशा में भी कार्य करे। जो गौशालाएं पंचगव्य प्रोडेक्ट तैयार कर रही हैं, उसके लिए मार्केटिंग की व्यवस्था करवाई जाए और ऐसी गौशालाओं को संरक्षण भी प्रदान किया जाए।  ........

मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हैं जो उन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। प्रति गौवंश की अनुदान राशि में बढ़ोतरी भी बेहतर प्रयास है, लेकिन सरकार को गौशालाओं में पशुचिकित्सक की नियमित नियुक्ति करने का भी कार्य करना चाहिए, ताकि बीमार गौवंश की उचित देखभाल हो सके। 

- योगेश बिश्नोई, जिला प्रधान गौवंश सेवा संघ हरियाणा।


सोमवार, 6 जनवरी 2025

नप चुनाव को लेकर राजनीतिक दल टटोल रहे मतदाताओं की नब्ज

चुनावी सरगर्मियां हुई तेज


सिरसा, 6 जनवरी  :

 नगर परिषद के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। राजनीतिक दल मतदाताओं की नब्ज टटोलने में जुट गए हैं। इस चुनाव के लिए राजनीतिक दल ज्वलंत मुद्दों को धार देने की तैयारी में हैं। छोटी सरकार के नाम से विख्यात इस चुनाव के लिए पार्षद व चेयरमैन के संभावित चेहरों पर भी मंथन हो रहा है। । सूत्रों के अनुसार, फरवरी के दूसरे सप्ताह में नगर पालिका चुनाव होने की संभावना है। चूंकि सिरसा नगर परिषद की चेयरमैनी के चुनाव इस बार सीधे मतदाताओं द्वारा होगा, ऐसे में मुकाबला बड़ा रोचक रहने वाला है। हालांकि इससे पूर्व वार्डों के चुने हुए पार्षद अपने वोट से चेयरमैन का चुनाव करते थे। बता दें कि सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन का पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। किंतु इससे पहले जनरल वर्ग में चुनावी मुकाबले को लेकर चर्चाओं का दौर था, जिसे लेकर तमाम बड़े नेता अपने युवराजों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर चुके थे। मगर, सिरसा सीट आरक्षित होने से उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। 

चैयरमैनी के लिए चलती है तिकड़म!

नगर परिषद की चेयरमैनी हासिल करने के लिए बड़े-बड़े नेताओं की ओर से हर संभव प्रयास किए जाते रहे हैं। इस कुर्सी को हथियाने के लिए साम-दाम-दंड की नीति भी अपनाई गई। यही कारण था कि पॉवर हासिल होते ही कईयों के वारे-न्यारे हो गए। नगर परिषद में भ्रष्टाचार का बोलबाला किसी से छुपा नहीं है। सरकारी ग्रांट की जमकर लूट खुली आंखों से देखी जा सकती है। जीरो टॉलरेंस का नारा देनी वाली भाजपा सरकार इस छोटी सरकार में फैले भ्रष्टचार को नकेल डालने में विफल नजर आई है।   

इस चुनाव में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा 

एमसी चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का है। नगर परिषद के भ्रष्टाचार को लेकर न केवल भाजपा, बल्कि हलोपा, कांग्रेस पार्टी भी कटघरे में आ सकती है। पिछले पांच सालों में नगर परिषद में जो करोड़ों के घोटालों को अंजाम दिया गया, उस पर सत्तारूढ़ भाजपा मूकदर्शक बनी रहीं। वहीं हलोपा और कांग्रेस ने भी भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधे रखी। बेशक उस दौरान गोकुल सेतिया ने भ्रष्टाचार मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज करवाया लेकिन कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति तक अटकी रही। नप में घोटालों की लिस्ट बड़ी लंबी है, जैसे सरकारी खजाने से स्टार्म वॉटर प्रोजेक्ट, गलियों के नाम पर, सड़कों, स्ट्रीट लाईट, पार्कों, डस्टबिन की खरीद, बैंच, जिम उपकरण सहित तमाम कार्यों में भ्रष्टाचार का खेल चला। लेकिन किसी मामले की न जांच की गई और न कोई कार्रवाई हुई।